February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

टीएचआर प्लांट का संचालन करेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, होंगी आर्थिक रूप से सशक्त।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर

आईसीडीएस विभाग को जनपद में ही निर्मित पुष्टाहार प्रदान किए जाने के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से तहसील बलरामपुर के ग्राम पंचायत बिजलीपुर में निर्मित एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किए जाने वाले टीएचआर प्लांट का उद्घाटन माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस दौरान मा० विधायक जी द्वारा हवन पूजा में भाग लेते हुए प्लांट के सकुशल संचालित होने की कामना की गई। माननीय विधायक जी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूर्ण करते हुए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक विकास किया जा रहा है। इस कड़ी में जनपद में टीएचआर प्लांट का संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। जिससे कि कई महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।

उपायुक्त स्वतः रोजगार सूबेदार सिंह ने बताया कि टीएचआर प्लांट का संचालन कमल महिला न्यूट्रिशन इंटरप्राइजेज की महिलाओं द्वारा किया जाएगा जिसकी अध्यक्ष रीना देवी है। स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित पुष्टाहार को आईसीडीएस विभाग द्वारा खरीदा जाएगा जो कि आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सूबेदार सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत बिजलीपुर अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *