देहात कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही में बरामद हुये बच्चे।
1 min read
बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्री दरवेश कुमार* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक को0 देहात के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही कर सफलत पाई ।
बालकृष्ण जोगी पुत्र श्री सांवरमल जोगी तुलसीपुर शुगर कं0 तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का लड़का आदित्य जोगी उम्र करीब 12 वर्ष तथा श्री राजेश कुमार पुत्र श्री रामाकान्त कुंवर तुलसीपुर शुगर कं0 तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का लड़का सत्यप्रकाश सिंह उम्र करीब 13 वर्ष जो जेसिस एण्ड मेरी स्कूल धुसाह में पढ़ने जाते है आज दिनांक 15.09.22 को सुबह घर से स्कूल आये थे व दोनों बच्चे स्कूल से कही चले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया था ।
उक्त सूचना के आधार पर त्वारित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सरोज मय हमराही पुलिस बल के करीब 04 घन्टे के अन्दर उपरोक्त बच्चो को खोजकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चो से पूछताछ करने पर बताये की वह बस से स्कूल आते थे व स्कूल के गेट पर ही बस से उतर कर शहर में घूमने चले जाते थे व स्कूल छूटने के समय पुनः स्कूल आकर, बस से घर चले जाते थे ।
*बरामद बच्चों का विवारण-*
1. आदित्य जोगी पुत्र बालकृष्ण जोगी जोगी उम्र करीब 12 वर्ष निवासी तुलसीपुर शुगर कं0 तुलसीपुर
2. सत्यप्रकाश सिंह पुत्र राजेश कुमार उम्र करीब 13 निवासी तुलसीपुर शुगर कं0 तुलसीपुर
बरामदगी का स्थान समय व दिनाँक- वहद ग्राम धुसाह दिनांक 15.09.2022 समय करीब-13.35 बजे
*बरामद करनें वाली थाना को0देहात की पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सरोज
2- नि0 श्री श्रीराम यादव
3- उ0नि0 श्री जीतेन्द्र कुमार