अक़ीदत के साथ निकला चेहलुम में जुलूस ए अलम
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
आज शनिवार दिन में 2 बजे अंजुमन हुसैनी अहलेसुन्नत के बैनर तले एक जुलूस ए अलम मोहल्ला पटेल नगर से इमाम बाड़ा निकल कर अपने तय रुट मोहल्ला सुभाष नगर से कस्बा चौकी के बगल से हो कर मुख्य मार्गो पर होता हुवा पूर्वी हलवाई की गली से मोहल्ला रफी नगर से हो कर ज्वाला देवी मन्दिर से हो कर भवानी पत्रकार की गली से हो कर दोबारा मोहल्ला पटेल नगर अंजुमन स्कूल से हो कर मोहल्ला सुभाष नगर से गुज़र कर पटेल नगर से हो कर मोहल्ला आर्य नगर होते हुवे मूसाखान चबूतरे पे से निकल कर पुनः उन्ही मार्गो पर होता हुवा राजा साहब के इमामबाड़े में सम्पन्न हुआ।
जिसमें सैकड़ो अक़ीदतमन्द लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे उतरौला की स्थानीय अंजुमन ने नोहा ख़्वानी और सीनाज़नी की जुलूस में मास्टर शबीह अहमद मास्टर वहीद आदिल हुसैन मास्टर अली नवाज़ जमालुद्दीन सदर सगीर बेग सेक्रेटरी मसीहुल्लाह ईरशाद सलमानी ऐमन रिज़वी सगीर बेग सगीर बाबा अकबाल सैफ़ अली रिज़वी शहज़ादे जाफ़री मुसय्यब जाफ़री फूलमियाँ आबिद अली फहीम रिज़वी समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की अगुवानी में कस्बा प्रभारी गुरुसेन सिंह निरीक्षक रामनरायण के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।