एम जे एक्टिविटी स्कूल में वार्षिक खेल कूद का आयोजन ।
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
एमजे एक्टिविटी स्कूल, उतरौला में चल रहे वार्षिक खेलकूद आयोजनों के तीसरे दिन आज क्रिकेट के सेमीफाइनल का पहला मैच इक्वलिटी और लिबर्टी हाउस के बीच खेला गया जिसमें लिबर्टी हाउस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 8 ओवर के मैच में इक्वलिटी हाउस ने 5 विकेट पर कुल 50 रन बनाए जिसमें अम्मार और अदनान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया 51 रन का पीछा करते हुए लिबर्टी हाउस की टीम 8 ओवर में 2 विकेट खोकर मात्र 45 रन ही बना सकी इस प्रकार यह मैच इक्वलिटी की टीम ने लिबर्टी को 5 रन से हराकर जीत लिया।
क्रिकेट सेमीफाइनल के दूसरे मैच में सिंसियरटी हाउस और ह्यूमैनिटी हाउस के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ सिंसियरटी हाउस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में ह्यूमेनिटी की टीम ने सात विकेट पर 28 रन ही बनाये। जीत के लिए 29 रनों का पीछा करते हुए सिंसेरिटी की टीम ने 5 ओवर और 1 गेंद पर मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और इस प्रकार यह दूसरा मैच सिंसेरिटी हाउस ने 9 विकेट से जीत लिया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल अब 14 नवंबर को खेला जाएगा।
प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु द्विवेदी और डायरेक्टर समीर रिजवी ने सभी जीती हुई टीमों को शुभकामनाएं दी हैं।