February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

परिवाहन विभाग की बसों को चलाने की मांग की लोकतंत्र सेनानी इरसाद चौधरी ने।

1 min read

Spread the love
  1. उतरौला (बलरामपुर)
    लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, व जिलाधिकारी को ट्वीट कर उतरौला नगर में स्थित परिवहन निगम के बस स्टेशन को बस डिपो बनाए जाने, सादुल्लाह नगर कस्बे में परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाने समेत विभिन्न मार्गों पर परिवहन निगम की बस चलाए जाने की मांग की है।
    उतरौला उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के उपेक्षा के कारण मूलभूत सुविधाओं में पिछड़ेपन का शिकार होकर रह गया है।
    उतरौला से राम नगरी अयोध्या, देवीपाटन तुलसीपुर, सादुल्लाह नगर, पचपेड़वा के लिए एक भी बस का संचालन नहीं हो रहा। आरएम देवीपाटन मंडल व एआरएम बलरामपुर से बस संचालन की मांग करने पर उनके द्वारा जनपद बदलने पर परमिट ना मिलने एवं बस ना होने की बात कहकर परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं कराया जा रहा है। जबकि पुलिस एवं एआरटीओ की मिलीभगत से उतरौला से अयोध्या तक डग्गामार वाहनों का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। उपरोक्त मांगों को जनहित में शीघ्र पूरा कर एआरएम एवं आरएम के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *