हवन यज्ञ के बाद चीनी मिल दतौली में गन्ना डाल शुरू हुआ पेराई सत्र। सी जी एम और मिल महाप्रबंधक की मौजूदगी में संपन्न हुआ सभी कार्य।
1 min read
बलरामपुर
चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई मनकापुर दतौली का गन्ना पेराई सत्र 2022 – 23 का हुआ शुभारंभ, अयोध्या से आए आचार्य,रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन,व वैदिक मंत्रोचार के बीच, यजमान मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल के द्वारा बैलगाड़ी से गन्ना लाने वाले किसान, श्रीमती सुमन देवी पत्नी राम रंग,ग्राम तेलिया रतनपुर का सम्मान व बैलों की पूजा कर संपूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया गया,
पूजन के दौरान गौरा विधायक प्रभात वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह,सी ओ मनकापुर तलवार,थाना प्रभारी मनकापुर मनोज राय, नायब तहसीलदार मनकापुर अमित यादव, एस सी डी आई गोंडा इंद्रमणि पांडे,सचिव गोण्डा डॉ राममिलन, सचिव मनकापुर विक्रम बहादुर सिंह, दतौली प्रधान सी के पाठक, सुरेश सिंह अखंड सिंह, अवधेश सिंह, चंद्रभान पांडे,सोमनाथ मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, विक्रम वर्मा आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर सत्र के शुभारंभ में हिस्सा लिया,
मिल के मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मिल द्वारा किसानों के समस्त गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है,और चीनी मिल किसानों के हित की रक्षा के लिए संकल्पित है, साथ ही किसानों से मिल में साफ सुथरा,एवं रोग रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया, इस अवसर पर मिल के तरफ से महाप्रबंधक गन्ना उमेश कुमार सिंह बिसेन,महाप्रबंधक वाणिज्य मुकेश कुमार झुनझुनवाला, महाप्रबंधक पावर प्लांट,एन के सैनी, महाप्रबंधक डिशलरी पी के,खड़का,उप महाप्रबंधक के के सक्सेना, उप महाप्रबंधक ब्वॉइलिंग हाउस,मानवेंद्र बहादुर सिंह, सहायक महाप्रबंधक गन्ना एस बी सिंह, सहायक महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह राठौर,मुख्य प्रबंधक विधि कार्य एवं प्रशासन,गजेंद्र कुमार रावत अधिकारी मौजूद रहे।