February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 दिन तक चलने वाला, नवरात दशहरा व मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस बड़े धूमधाम से विधायक रामप्रताप वर्मा व चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता की अगुवाई में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से निकाला गया।

1 min read

Spread the love

उतरौला

विसर्जन की तैयारी सुबह से ही शुरू हो गई थी। दुर्गा प्रतिमाओं को पंडाल से उठाकर विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर सजाया गया। ग्राम सभा तिलखी बढ़या के ट्रैक्टर ट्राली नम्बर 43 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेच्यू के साथ रखी मां दुर्गा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहा।
मां दुर्गा की पूजा अर्चना व हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन यात्रा में लोगों ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया। जबकि डीजे की धुन पर भक्तजन जमकर थिरके। भक्तजनों के लिए जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। भारी संख्या में भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मां शेरावाली के जयकारों ने प्रतिमाओं को फूल मालाओं से सजाकर विदा किया। शोभायात्रा में जगह-जगह उनकी आरती के साथ पुष्प वर्षा की गई। और जय श्रीराम के नारे लगाए गए। वहीं राम लीला परिसर में असत्य पर सत्य की जीत का भाव और मन में राम के प्रति अटूट आस्था के लिए राम लीला समित उतरौला द्वारा राम लीला परिसर में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दस दिनों तक चलें भव्य नाट्य मंचन के दौरान पहले भगवान श्री राम व दशानन रावण के बीच युद्ध हुआ। उसके बाद रावण के पुतले का दहन हुआ। गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व एमजे एक्टिविटी एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक सैयद तवक्कल हुसैन रिज़वी, सैयद समीर रिज़वी ,डायरेक्टर किश्वर हुसैन, अंसार हुसैन रिजवी व आमिर रिज़वी की तरफ से बस स्टेशन के निकट सबील इमाम हुसैन का स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल भक्तजनों को पानी बोतल, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक वितरित किया गया। जामा मस्जिद के निकट उतरौला विकास समिति द्वारा सार्वजनिक प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं में पानी व बिस्किट वितरित किया गया। प्याऊ व्यवस्था में समाजसेवी डॉक्टर एहसान खान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, अनूपचंद गुप्ता, समिति अध्यक्ष विनय कुमार, नुरुल्लाह खान मुन्ना, व इज़हार खान पप्पू का सराहनीय सहयोग रहा। शोभायात्रा में भारी संख्या में भक्त गण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जुलूस में रामदयाल यादव, देवानंद गुप्ता, महेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल जायसवाल, फणींद्र  गुप्ता, हर्षित जायसवाल, आनंद त्रिपाठी दद्दन, लाल जी तिवारी, प्रभात यादव, सतीश गुप्ता, समर पटेल, राम सिंह, महेश जायसवाल, महंत जगराम यादव, राघवेंद्र मिश्र, दिलीप मिश्रा, भगवत प्रसाद मिश्र, रणधीर मिश्रा, राधे श्याम यादव, कमला प्रसाद भारती, दुर्गा यादव, सीता राम, अभिषेक गुप्ता, संतोष कसौधन, रूपेश कुमार गुप्ता, अंकुर गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक चौधरी, रोहित राज गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, कल्लू गुप्ता, अनिल गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जुलूस में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जुलूस शांति पूर्वक माहौल में नगर भ्रमण करता हुआ विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राप्ती नदी के पिपरा घाट पर लोगों ने मां दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित किया। सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल संजय कुमार दूबे, कस्बा चौकी प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता, मनीष मिश्रा के साथ थाना व चौकी के पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *