February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

जश्ने गौसुल वरा के मंच पर खिताब करते हुए मौलाना

1 min read

Spread the love

उतरौला
जामिया अली हसन अहले सुन्नत अता ए रसूल जमा मस्जिद में शुक्रवार शाम को जश्ने गौसुल वरा का आयोजन किया गया। सदारत मुफ्ती महबूब आलम ने किया। बाद नमाजे मगरिब कुरान खानी हुई। उसके बाद खत्में कादरिया शरीफ पढ़ा गया। जिसमें मदरसा के शिक्षकों व छात्रों ने शिरकत किया। ईशा की नमाज के बाद तकरीरी प्रोग्राम हुआ। कारी मोहम्मद उमर नईमी ने तिलावते कलाम ए पाक से कार्यक्रम का आगाज किया। मदरसा के तालिबे इल्म ने गौस पाक के शान में नात व मनकबत पेश किया। मौलाना मोहम्मद रिजवान मिस्बाही, मौलाना नजीमुल कादरी ने बड़े पीर गौस पाक के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि गौस पाक का शान बहुत ही आला है। ये सभी वलियों के सरदार हैं। इनकी करामते भी अनेकों हैं। हमें इनकी जीवनी से सिख लेनी चाहिए।इनके द्वारा बताए गए रास्ते पर ही चलकर कामयाबी हासिल किया जा सकता है। हम सभी को इनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। नफीस रज़ा निजामी व अहमद रजा गोंडवी ने गौस पाक की शान में नातिया कलाम पेश किया जिसे सुनकर मजमा झूम उठा। अंत में गुलाम गौस मोहम्मद मियां ने इस्लाही तकरीर किया। कार्यक्रम का निजामत मौलाना ताज मोहम्मद व मौलाना एजाज रज़ा हशमती ने किया। सलातो सलाम व दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *