भाजपा कार्यकर्ता और कसौधन समाज ने मनाया प्रधानमंत्री का 71वा जन्मदिवस।
1 min read
बलरामपुर
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के बाबा सिद्धनाथ मंदिर के प्रांगण में कसौधन समाज की अगुवाई में प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस मनाया गया।
कसौधन समाज के अध्यक्ष बजरंगी लाल कसौधन तथा भाजपा के
सह कोषाध्यक्ष आशीष कसौधन के द्वारा भारत के तेज तर्रार व ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी का 71 वा जन्मदिन बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
जन्म दिवस के अवसर पर कसौधन समाज से राजू कसौधन,मनोज कसौधन,विष्णु कसौधन,अजय कसौधन,संतोष उर्फ राजा, मुकेश,राजकुमार,नीरज कसौधन,अमरनाथ कसौधन,भवानी प्रसाद ,नीतीश ,विनय,विपिन,
राहुल,,बबलू कसौधन समेत दर्जनो कसौधन समाज कमेटी के सदस्य गण मौजूद रहे।