February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर माननीय राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री मनोहर लाल कोरी (मुन्नू कोरी) ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया वितरित। बलरामपुर

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 54 माह (साढ़े 4 वर्ष) पूर्ण होने पर जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/ ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल कोरी (मुन्नू कोरी) तथा विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना गया।
इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री जी द्वारा श्रमिक कल्याण हेतु संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को साइकिल व छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को टेलरिंग व कारपेंटर किट, दो महिला स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल स्वीकृति पत्र, दो कृषक स्वयं सहायता समूह को कृषि यंत्र का स्वीकृति पत्र, 2 कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र,2 लाभार्थियों को शादी अनुदान का स्वीकृति पत्र, 2 लाभार्थियों को पारिवारिक लाभ योजना का स्वीकृति पत्र, 2 मंगल दल के युवाओं को खेल किट वितरण, दो दिव्यांग जन को ट्राई साइकिल वितरण, 2 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय का स्वीकृति पत्र,5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया ।

इस अवसर पर सरकार के 54 माह (साढ़े 4 वर्ष) की उपलब्धियों को बताते हुए माननीय राज्य मंत्री जी ने कहा कि 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार गठन के दिन से ही चतुर्दिक प्रगति की जो यात्रा प्रारंभ प्रारंभ हुई,उससे उत्तर प्रदेश को वैश्विक पहचान मिली। योगी सरकार ने दूरदर्शी योजनाएं तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारा इससे उत्तर प्रदेश कुचक्रों के जाल से उबर कर विकास की ओर अग्रसर हो गया तथा 54 माह में राज्य के माथे से बीमारू का धब्बा हट गया और समृद्धिशीलता का टीका लग गया। खेती, किसानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। योगी सरकार में कानून व्यवस्था का डंका बजा तथा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दशकों से फला-फूला माफियातंत्र और गुंडातंत्र भूमिसात हो गया। निजी संपत्ति व राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अवांछित तत्वों को चिन्हित कर नुकसान की भरपाई कराई गई। योगी सरकार ने एमएससी में दोगुनी वृद्धि करते हुए धान, गेहूं,तिलहन की रिकॉर्ड सरकारी खरीद के साथ ही साथ किसानों के खातों में रुपए 79 हजार करोड़ की धनराशि स्थानांतरित की। गन्ना किसानों को अब तक 144 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। खाद एवं बीज पर सब्सिडी देखकर कृषि लागत कम करके खाद्यान्न उत्पादकता बढ़ाई गई। प्रदेश में बेरोजगारी बड़ी समस्या थी इससे निजात पाने के लिए साढ़े 4 सालों में साढ़े लाख युवाओं को पारदर्शी ढंग से बिना भाई भतीजावाद, बिना घूसखोरी, बिना मुकदमे के सरकारी नौकरियां दी गई। एमएसएमई के जरिए 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया।मनरेगा और रोजगारपारक कार्यक्रमों से लाखों लोगों को रोजी का साधन उपलब्ध कराया गया। कोई भी गरीब भूखा ना सोए इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 15 करोड़ लोगों को नवंबर 2021 तक के लिए प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलोग्राम अतिरिक्त मुक्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड-19 प्रबंधन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर जब संकट बन कर उभरी तो योगी जी ने बिना विचलित हुए मोर्चा संभाला। बेहतर प्रबंधन से कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश 9 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करके देश में प्रथम स्थान पर है। योगी सरकार में अस्थापना के तीनों क्षेत्रों सड़क, हवाई संपर्क और मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट के विकास पर फोकस किया। 3,49,274 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त की गई तथा 14,471 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया।15246 किलोमीटर नई सड़क को व 925 छोटे बड़े पुलों का निर्माण किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए। साढ़े 4 वर्ष में 8 नए राजकीय विश्वविद्यालय, 77 नए राजकीय महाविद्यालय, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 पॉलिटेक्निक,79 आईटीआई, 250 इंटर कॉलेज, 471 कस्तूरबा विद्यालयों की सौगात दी गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत 8 करोड़ 50 लाख महिलाओं को जागरूक किया गया। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए जनहित की योजनाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया। इसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश आज विकास की 44 योजनाओं में देश में प्रथम स्थान पर है जो सुशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *