राष्ट्रीय महामंत्री भाजयुमो से मुलाकात कर कसौधन समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन।
1 min read
उद्योग व्यपार मंडल रेहरा के निज निवास पर कल शाम भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री का आगमन हुआ आगमन के दौरान कसौधन समाज के दर्जनों लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय महामंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया महामंत्री ने ज्ञापन देकर कसौधन समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द आपकी समस्या का निराकरण कर लिया जायेगा
वहीं पर व्यपार मंडल अध्यक्ष श्रवण कसौधन, भाजयुमो मंडल मंत्री आशीष कसौधन तथा राजू कसौधन ने महामंत्री को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
मंडल मंत्री भाजयुमो आशीष कसौधन ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें वैभव भैया का आशीर्वाद और संरक्षण प्राप्त है। वैभव भैया की अगुवाई में भाजपा आगामी चुनाव निश्चित ही जबरदस्त सफलता प्राप्त करेगी।