बेलगाम अतिक्रमण उतरौला नगर के मुख्य बाज़ार और हस्पताल मार्ग जैसी जगहों को अपनी चपेट में ले रहा है
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
मुख्य बाज़ार में सड़क की दोनो ओर पटरियों पर अतिक्रमण के कारण हर थोड़ी देर के बाद जाम का दृश्य मुख्यता मुखर्जी चौराहा, नेहरुक्रास , कस्बा चौकी के सामने , बड़ी मस्जिद , गाँधी नगर चौकी गोण्डा मोड़ तिराहा आदि जगहों पर देखने को मिलता है जिसमे बेलगाम ढंग से
बिना किसी प्रशिक्षण के रिक्शा चला रहे ई रिक्शा चालको का जाम की समस्या में बड़ा योगदान है पटरी की दोनो ओर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है जिससे राहगीर और खरीदार पटरी पर न हो कर सड़क पर खरीदारी करते है और अपने वाहन पार्क करते हैं जिस कारण मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित होता है नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नगर के मुख्य बाजार से जोड़ने वाली सड़क जो कि ज्वाला महारानी मन्दिर से सी एच सी को जोड़ती हुई बलरामपुर मार्ग तक जाती है इस पर न०पा०परि० उतरौला की पानी टँकी भी है नगर पालिका पारिषद की इमारत के मुख्य द्वार पर कबाड़ के व्यापारियों द्वारा सड़क पर कबाड़ रखा रहेता है जिससे एम्बुलेंस और अन्य वाहनों मरीज़ों का अस्पताल जाना मुश्किल है।
ये समस्या पिछले कई वर्षो से देखी जा रही है पर जिम्मदार विभाग अपनी जिम्मदारियों से पल्ला झड़ते नज़र आ रहे हैं।