बूलंदियो को छूने वाले लोगों की खासियत किसी भी काम को छोटा या बड़ा ना समझना।
1 min read
बलरामपुर
जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो ने सादुल्लाहनगर रोड स्थित श्री बाला जी बीज भंडार का आज उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर रेहरा बाजार और अगल बगल कस्बो से आये दर्जनों किसानों और आम जनमानस से बात चीत करते हुये कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा ना समझने वाला व्यकित ही अचानक बूलंदियो को छू लेता है तब जाकर हमें उनकी जानकारी हो पाती है।कार्यक्रम की शुरुआत जिला उपाध्यक्ष ने फीता काटकर की। उन्होने कसौधन समाज के अध्यक्ष और श्री बाला जी बीज भंडार के प्रोपराइटर बजरंगी कसौधन को बधाई भी दी।
वहीं पर आर एस बी प्रमुख व भावी विधान सभा उतरौला प्रत्यासी राधेश्याम बर्मा ने श्री बाला जी कृषि बीज भंडार पहुंच कर मौजूद सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुते कहा कि किसान हित में किया गया कार्य काफी सराहनीय है इससे लोगों को बाजार में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बाजार जाने पर लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ता है जिससे उनको अब निजात मिलेगी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रेहरा के प्रतिनिधि राजू गुप्ता और रानू सिंह, के साथ भाजयुमो मंत्री आशीष कसौधन, आलोक सिंह,पूर्व प्रधान राधेरमण, श्री राम गुप्ता,रामयस गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।