February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

भाजपा नेता ने सम्पर्क अभियान कर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये किया अपील ।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
भगवान बुद्ध की तपोस्थली और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,तथा भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख की कर्म स्थली पर सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम 11 दिसंबर को संपूर्ण रूप से सफल बनाने और प्रधानमंत्री के संदेश को सुनने की अपील करने के लिए भारतीय जनता पार्टी 293 विधानसभा उतरौला के संभावित उम्मीदवार राधेश्याम वर्मा ने विधानसभा भर में जनसंपर्क कर के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उनके संदेश को सुनने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि सरयू नहर परियोजना के शुभारम्भ होने से बहराइच श्रावस्ती और बलरामपुर से गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना से किसानों को लाभ होगा वही बाढ़ की समस्या से निपटा जा सकता है जिससे देश के किसान आम जनमानस को काफी लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जनकल्याणकारी नीतियों से आम जनमानस के बीच में लोकप्रियता पा रही हैं और लोग उससे लाभान्वित भी हो रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे लगभग 25 से 30 लाख किसानों को लाभ होगा जिसमें घाघरा सरयू राप्ती बाढ़ गंगा और रोहिन नदियों को जोड़कर कार्य किया जाएगा और कई बार संभावित क्षेत्रों में बाढ़ के जोखिम को भी कम किया जा सकता है उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *