हनोमान प्रसाद विद्यालय में निबंध का आयोजन संपन्न।
1 min read
बलरामपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित पोस्टकार्ड अभियान हनोमान प्रसाद बर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हो गया।
परवेज आलम पोस्ट मास्टर रेहरा बाजार के द्वारा हनुमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माय विजन फॉर इंडिया 2047 पर निबंध का आयोजन कराया गया जिसमें 87 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया निबंध के आयोजन के बाद प्रबंधक रजत बर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के मानसिक स्तर का विकास होता है और बच्चों को लेखन कला में दक्षता मिलती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ रजत वर्मा प्रधानाचार्य श्री राम बहादुर वर्मा श्री महेश कुमार वर्मा चंद्रभान वर्मा श्री ऋषभ शुक्ला श्री जितेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी श्री राजमणि मिश्रा श्रीमती दीपिका मिश्रा श्री राम देव वर्मा श्री बीके श्रीवास्तव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे