स्वस्थ संवाद से तैयार हो रहा चुनावी समीकरण।
1 min read
बलरामपुर
चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है जनता और पार्टी के बीच तालमेल बनाकर चलना सबसे बड़ी चुनौती है। जनता का मिल रहा अपार प्यार बड़ी से बड़ी चुनौती से निपटने के लिए काफी है। बस इतना ही काम बाकी है कि जो भी संवाद जनता के साथ हो उसमें हम खरा उतर सके तभी चुनावी समीकरण में सही परिणाम देखने को मिलेगा उक्त बातें आर एस बी प्रमुख राधेश्याम बर्मा ने मर्दों भट्ठा बाजार में मौजूद लोगों के बीच रखी।
बूथ अध्यक्ष सावल प्रसाद बर्मा और बूथ अध्यक्ष मददौघाट खास राघवराम (पूर्व प्रधान) की अगुवाई में लोगों तक भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने जब भाजपा प्रेमी राधेश्याम बर्मा पहुंचे तो जगह जगह लोगों का अपार स्नेह पाकर गद गद दिखे। उन्होंने बताया कि आज विधानसभा उतरौला के रेहरा बाजार, अचलपुर,नया नगर, देवरिया इनायत सहित मददोघाट जैसी दर्जनों ग्राम सभाओं से आये हुये लोगों से मुलाकात हुई और उनसे विचारों को भी साझा किया गया साथ ही साथ भाजपा सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।