थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readबलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री राजेश कुमार सक्सेना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष हर्रैया श्री अखिलेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व मे शासन द्वारा मादक पदार्थ/ अबैध शराब की रोकाथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर को जाने वाले रोड पर मुखबीर खास की सूचना पर दो अभियुक्त 1 द्वारिका उर्फ गुल्ले पुत्र राम समूझ निवासी दलपतपुर मजगवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर 2. अयोध्या प्रसाद पुत्र बनहू निवासी दलपतपुर मजगामा निवासी उपरोक्त के कब्जे से एक एक पिपिया से 10,10 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 164/22 धारा 60(1) ,165/22 धारा 60(1)आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया
*बरामदगी का विवरणः* –
दो प्लास्टिक की पिपिया में 10,10 लीटर कच्ची शराब