February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

पूर्व विधायक ने राशन वितरण का कराया शुभारम्भ

1 min read

Spread the love

 

डुमरियागंज।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज पर विधासभा के ग्राम रमवापुर उर्फ नेबुआ के राजस्व ग्राम बड़हरा में राप्ती नदी के बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे 120 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया। राप्ती नदी में आए बाढ़ से बड़हरा के सभी लोग इधर उधर रहने को थे मजबूर, ग्रामवासियों के अनुसार अभी तक ऐसा बाढ़ कभी नहीं आया था, गांव के सभी लोग भिन्न भिन्न स्थानों पर शरण ले रखें हैं। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों का कुशलक्षेम जाना और आश्वस्त किया कि उनके हर दुख दर्द में साथ हूँ,

इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा बताया कि इस आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ है और आपकी हर संभव मदद करेगी। राप्ती नदी का जलस्तर कम होने लगा हैं इसलिए आने वाले समय में विभिन्न प्रकार की बीमारियां बहुत तेजी से फैलेंगी ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर सभी को जागरूक करें। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 3 तरह के किट का वितरण किया गया जिसमें दैनिक जीवन की उपयोगी होने वाली वस्तुएँ हैं। प्रथम किट में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, भुना चना 2 किलो, अरहर दाल 2 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया 250 ग्राम, मोमबत्ती एक पैकेट, माचिस एक पैकेट, बिस्किट 10 पैकेट, रिफाइंड तेल एक लीटर, नहाने का साबुन दो पीस, गुड़ 1 किलो, द्वितीय किट में लाई 5 किलो, तृतीय किट में आलू 10 किलो सहित आवश्यक घरेलू वस्तुएं वितरण किया गया हैं।जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को राहत मिल सके और उनके दैनिक जीवन में खाने पीने की समस्या और कोई कष्ट न हो सके। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, अमरेंद्र त्रिपाठी, लेखपाल रमेश श्रीवास्तव, गंगोत्री प्रसाद, अशोक अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, रमेश सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी आदि सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *